नेशनल हाईवे की लिंक रोड तक खोदी पहाड़ी:लोग बोले-ब्लास्टिंग से सड़क में आईं दरारें
'बेखौफ खनन लीजधारकों ने नेशनल हाईवे के पास पहाड़ को लिंक रोड तक खोद दिया। यहां तक कि खनन के लिए की गई ब्लास्टिंग के लिंक रोड़ में दरारें आ गईं'। झुंझुनूं जिले की पिलानी नगर पालिका के पार्षद राजकुमार ने नायक ने बताया-पहाड़ी क्षेत्र में 7 लीज धारक हैं जो कि खनन के लिए दिन में अनगिनत बार ब्लास्टिंग करते हैं। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
पहाड़ी को चोटी पर स्थित 300 साल पुराने मंदिर के पुजारी महन्त माई महाराज ने बताया-'लगातार होने वाली ब्लास्टिंग के चलते पहाड़ी और मन्दिर का अस्तित्व खतरे में है'।
पहाड़ी को चोटी पर स्थित 300 साल पुराने मंदिर के पुजारी महन्त माई महाराज ने बताया-'लगातार होने वाली ब्लास्टिंग के चलते पहाड़ी और मन्दिर का अस्तित्व खतरे में है'।

No comments