Breaking News

भाई की शादी के लिए कर्मचारी ने कंपनी से चुराई 1 किलो चांदी

जयपुर के विधायकपुरी थाना पुलिस ने एक किलो चांदी चुराने के मामले में कंपनी के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की चांदी बरामद की। चुराई हुई चांदी की कीमत पौने दो लाख रुपए है। आरोपी कंपनी से चोरी करने के बाद भाई की शादी के लिए छुट्टी मांग उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में था।
डीसीपी राजर्षिराज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फैजान अली जालूपुरा का रहने वाला है और गवर्नमेंट हॉस्टल स्थित अरुण सिग्नेचर स्टोर में काम करता था। 

No comments