Breaking News

पाली में जंगल के बीच अवैध गैस रिफीलिंग प्लांट:120 सिलेंडर जब्त

पाली के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगल में चल रहे अवैध गैस रिफीलिंग प्लांट पर छापा मारा। यहां टीन शेड लगाकर घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडरों की अवैध रिफीलिंग का गोरखधंधा किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से 78 भरे हुए और 42 खाली सिलेंडर जब्त किए हैं।
एसपी आदर्श सिधु ने बताया कि रामपुरा की ढाणी में अवैध गैस रिफीलिंग की सूचना मिली थी। इस पर गुड़ा एंदला थाना पुलिस ने टीम बनाकर मौके पर दबिश दी। 

No comments