Breaking News

भिवाड़ी में अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग

राजस्थान में भिवाड़ी के खुशखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में देर रात एक अगरबत्ती फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। प्लॉट नंबर स्न 638 पर स्थित तिरुपति इंडस्ट्री नामक इस फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। दमकलकर्मियों ने रातभर मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
आग देर रात करीब दो बजे लगी। खुशखेड़ा फायर स्टेशन के ड्राइवर अनूप सिंह के अनुसार, आग फैक्ट्री के तीसरे फ्लोर पर लगी थी, जो अगरबत्ती और धूपबत्ती बनाने का काम करती है। आग तेजी से पूरे परिसर में फैल गई, जिससे आसपास की फैक्ट्रियों में भी हड़कंप मच गया।

No comments