Breaking News

दीवाली पर खरीदारी का बूम, राजस्थान में 76400 करोड़ रुपये के टर्नओवर का अनुमान

जस्थान में इस बार दीवाली कारोबारियों को छप्परफाड़ मुनाफा कराने वाली है।. दीवाली पर्व के दौरान प्रदेशभर में इस बार बाजारों का टर्नओवर कई रिकॉर्ड तोड़ सकता है. राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल के खरीदारी में 17 फीसदी का इजाफा हो सकता है. इस दफा दीवाली पर राजस्थान में कुल टर्नओवर के 76 हजार 400 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. इसकी बड़ी वजह है जीएसटी की दरों में कमी और इनकम टैक्स स्लैब को 12 लाख रु. सालाना करना.

No comments