फोम फैक्ट्री में भीषण आग : तड़के लगी आग ने लिया विकराल रूप
शुक्रवार तड़के जयपुर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गद्दों में इस्तेमाल होने वाले फोम की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि चारों ओर काले धुएं का गुबार फैल गया। सूचना पर दमकल विभाग की 14 गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। असिस्टेंट फायर ऑफिसर भंवर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली थी।

No comments