Breaking News

मंदिरों में बांटी 718 रुपए प्रति किलो की मिठाई जांच में फेल

पंचपर्व पर्व के बाद राजस्थान देवस्थान विभाग में विवाद की स्थिति बन गई है। देवस्थान के 57 आत्मनिर्भर श्रेणी के मंदिरों में भोग प्रसादी के लिए आवंटित मिठाइयां भी सवालों के घेरे में हैं। देवस्थान की ओर से मंदिरों में पहुंचाई गई मिठाइयों में मिलावट की पुष्टि हुई है। 
धनतेरस पर करौली के मंदिरों में पहुंची मिठाइयों में बदबू आने की शिकायत पुजारियों ने भी देवस्थान के अधिकारियों से की थी, जिसके बाद फूड टेस्टिंग वैन से मिठाइयों के सैंपल की जांच कराई गई। जांच में मिठाइयों में मिलावट की पुष्टि हुई, जिसके बाद सभी मिठाइयों के सैंपल फूड इंस्पेक्टर विजय सिंह ने लैब टेस्टिंग के लिए भेजे।

No comments