रात में खुला परिषद कार्यालय, 109 पट्टे जारी
राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर परिषद, श्रीगंगानगर की ओर से 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक 'शहरी सेवा शिविर- 2025' का वार्डवाइज आयोजन किया रहा है। आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने अवगत करवाया गया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान दौरान प्राप्त पट्टा आवेदनों की जांच की जा रही है। परिषद कार्यालय बुधवार को देर रात तक खुला रखकर 109 पट्टे जारी कर आमजन को दीपावली का तोहफा दिया गया। आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने देर रात्रि तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

No comments