Breaking News

जयपुर से मधुबनी आ रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 24 यात्री घायल

राजस्थान के जयपुर से बिहार के मधुबनी जा रही एक यात्री बस यूपी के कुशीनगर में बड़े हादसे का शिकार हो गई. कुशीनगर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बिहार बॉर्डर से महज 500 मीटर पहले सलेमगढ़ फोरलेन पर बहादुरपुर चौकी के पास हुआ. इस हादसे में करीब 24 यात्री घायल हुए हैं. घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो यात्रियों की हालत काफी गभीर बताई जा रही है. घायल यात्रियों ने बताया कि बस में क्षमता से ज्यादा यात्रियों को बिठाया गया था. इस कारण से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. 

No comments