Breaking News

बीसलपुर बांध से घटाई पानी की निकासी

टोंक जिले में बारिश का दौर थमने के बाद अब बीसलपुर बांध से एक बार फिर 86वें दिन पानी की निकासी घटाई गई है। शुक्रवार को सुबह 7 बजे बीसलपुर बांध के एक गेट नंबर 11 को .30 मीटर खोलकर प्रति सेकंड 1803 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। 
इससे पहले 14 अक्टूबर से इस गेट को .35 मीटर खोलकर प्रति सेकंड 2104 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। उस समय त्रिवेणी का गेज 2.50 मीटर था। 

No comments