बीसलपुर बांध से घटाई पानी की निकासी
टोंक जिले में बारिश का दौर थमने के बाद अब बीसलपुर बांध से एक बार फिर 86वें दिन पानी की निकासी घटाई गई है। शुक्रवार को सुबह 7 बजे बीसलपुर बांध के एक गेट नंबर 11 को .30 मीटर खोलकर प्रति सेकंड 1803 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
इससे पहले 14 अक्टूबर से इस गेट को .35 मीटर खोलकर प्रति सेकंड 2104 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। उस समय त्रिवेणी का गेज 2.50 मीटर था।
इससे पहले 14 अक्टूबर से इस गेट को .35 मीटर खोलकर प्रति सेकंड 2104 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। उस समय त्रिवेणी का गेज 2.50 मीटर था।

No comments