प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास, मारपीट
श्रीगंगानगर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित एक भूखंड पर कब्जे का प्रयास करने व एक व्यक्ति से मारपीट करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार 52 वर्षीय गगन गुप्ता निवासी विनोबा बस्ती ने रिपोर्ट दी कि मेरी मां 75 वर्षीय शकुंतला देवी के नाम से चक 6 ई छोटी के मुरब्बा नं. किला नं. 12 में एक नोहरा स्थित है। यह नोहरा विगत 9 जून को ईकरारनामा के माध्यम से जगदीश पुत्र मोतीराम निवासी श्रीगंगानगर से खरीदा गया था। विगत 29 सितंबर को जब मैं नोहरे को देखने गया तो वहां गुरजीत सिंह पुत्र मक्खन सिंह, नतविंद्र सिंह पुत्र गुरजीत सिंह, मक्खन सिंह निवासी दूधाखींचड़, गुरलाल सिंह निवासी चक 5 एलएनपी तथा अन्य 6-7 अज्ञात व्यक्ति लाठियों और हथियारों से लैस मौजूद थे।

No comments