जैसलमेर में लंपी वायरस का तांडव जारी, मर रहे मवेशी!
पशु बाहुल्य लाठी क्षेत्र में लंपी त्वचा रोग का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. जैसलमेर क्षेत्र के कई गांव के कई पशु इस संक्रामक बीमारी से जूझ रहे हैं, जिससे पशुपालकों में भारी चिंता है. पशुपालक अपने पशुओं को अपने आंखों के सामने तड़पकर मरता हुआ देखने को मजबूर हो रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बीमारी फैलने के बावजूद अब तक गांव में टीकाकरण अभियान शुरू नहीं किया गया है.

No comments