राजस्थान के पाली में पलटी बस, हादसे में दो बच्चों की मौत और 28 यात्री घायल
पाली जिले में शुक्रवार देर रात हुए हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार देर रात 2 बजे रोहट थाना क्षेत्र के गाजनगढ़ टोल के पास हुआ। पुलिस के अनुसार प्राइवेट बस प्रतापगढ़ से जैसलमेर जा रही थी। हादसे में 28 यात्री घायल हुए हैं। इन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
हादसे में खेतपालिया की रहने वाली 7 साल की बच्ची सोना के सीने में कांच घुस गया। बांगड़ हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।
हादसे में खेतपालिया की रहने वाली 7 साल की बच्ची सोना के सीने में कांच घुस गया। बांगड़ हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।

No comments