Breaking News

जोधपुर में पेंट शॉप में भीषण आग, 8 घंटे तक ब्लास्ट

त्योहारों के सीजन में शहर में गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। देव नगर थाना इलाके की प्रथम पुलिया के पास स्थित रस सागर पेंट शॉप में भयानक आग लग गई। यह आग इतनी भयंकर थी कि इसे बुझाने में पूरी रात लगी और सुबह 6 बजे के बाद ही पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सका। दुकान में दीपावली के लिए रखा सारा स्टॉक और गोदाम जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ।
फायर ऑफिसर प्रशांत सिंह ने बताया कि आग की लपटें बेहद तेज थीं और दुकान में रखे रंग और थिनर जैसे ज्वलनशील रसायनों की वजह से बार-बार आग भड़क रही थी।

No comments