Breaking News

राम-लक्ष्मण से युद्ध लड़ते रावण हो गया बेहोश, कंधों पर उठाकर लोगों ने संभाला

दशहरे के मौके पर अजमेर में कुछ ऐसा हुआ कि उसकी चर्चा हो रही है. युद्ध लडऩे के दौरान रावण ही बेहोश हो गया और उसे कंधों पर उठाकर लोग घर छोड़कर आ गए. मामला अजमेर के अशोक नगर भट्टा का है, जहां बाल रामायण मंडल द्वारा दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान 65 फीट का पुतला आकर्षण नहीं बना, बल्कि चर्चा बेहोश हुए रावण की हुई.

No comments