धार्मिक बस सेवा समिति ने तीन जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया
धार्मिक बस सेवा समिति रायसिंहनगर ने शुभ लक्ष्मी कन्या विवाह कार्यक्रम के तहत तीन जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया। यह आयोजन मोर छड़ी दरबार पदमपुर के निज पुजारी केपी लाटा के सान्निध्य में हुआ।
समिति के अध्यक्ष नरेश ठक्कर ने बताया कि यह आयोजन हाल ही सालासर पैदल यात्रियों के दूसरे भंडारे के सफल संचालन के बाद किया गया है। इसमें दो जोड़ों का विवाह सिख रीति-रिवाज से और एक जोड़े का विवाह हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक बलबीर लूथरा,पालिकाध्यक्ष मनीष मोहन कौशल आदि ने भाग लिया।
No comments