Breaking News

श्रीगंगानगर में 7 करोड़ की लागत से बनेगा महाकाल मंदिर

श्री कल्याण भूमि समिति, पदमपुर रोड श्रीगंगानगर की कार्यकारिणी ने समिति के अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल की अध्यक्षता में कल्याण भूमि के साथ लगती संस्था की खाली भूमि पर महाकाल मंदिर बनाने का निर्णय किया, जिसकी अनुमानित लागत 7 करोड़ की अधिक की आएगी जो कि विभिन्न चरणों मे बनाया जाएगा। 
महाकाल मंदिर बनाने के लिए समाजसेवी अशोक चांडक की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी, जिनकी देखरेख में विशाल व मंदिर का निर्माण किया जाएगा। 
महेश पेड़ीवाल ने बताया कि उज्जैन मंदिर संचालकों के दिशा-निर्देश में लगभग 5-6 बीघा भूमि पर मंदिर का निर्माण किया जाएगा। साथ ही वहां पर पार्क व अन्य सुविधाओं को विकसित किया जाएगा।

No comments