Breaking News

दिवाली से पहले सोने ने तोड़े सारे रिकार्ड

त्योहारी मांग और वैश्विक बाजार में मजबूत संकेतों के कारण आज 14 अक्टूबर को जयपुर के सर्राफ्फा बाजार में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में भारी उछाल दर्ज किया गया है.
शुद्ध सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 1,35,500 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है, जबकि कल यह 1,32,571 था. वहीं कल चांदी का भाव प्रति ग्राम 164.94 था, जो आज बढ़कर 171.80 प्रति ग्राम हो गया है.

No comments