Breaking News

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिए जांच के आदेश, बनाई गई उच्चस्तरीय कमेटी

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के अग्निकांड की जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना की विस्तृत जांच के लिए चिकित्सा विभाग के आयुक्त इकबाल खान की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी में अतिरिक्त निदेशक मुकेश कुमार मीणा, मुख्य अभियंता चंदन सिंह मीणा, मुख्य अभियंता अजय माथुर, अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉक्टर आरके जैन और मुख्य अग्निशमन अधिकारी शामिल हैं। 
कमेटी को आग लगने के कारणों, अस्पताल प्रबंधन की अग्निशमन व्यवस्था, मरीजों की सुरक्षा और निकासी प्रक्रिया की जांच करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव देने का निर्देश दिया गया है। आदेश के अनुसार, कमेटी को घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपनी होगी।

No comments