राजस्थान में बारिश से तापमान गिरा, 11 जिलों में यलो अलर्ट| SBT News | Rajasthan News
About This Video: 🌧️ राजस्थान में चक्रवाती बारिश का कहर! अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने दो चक्रवातों के असर से प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। बुधवार को 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। 💧 भारी बारिश का असर: कई जिलों में 1 से 5 इंच तक बारिश दर्ज हुई, जिससे नदियां, बांध और झीलें लबालब हो गईं। इतिहास में पहली बार अक्टूबर में बांधों के गेट खोलने पड़े हैं। 🌦️ मौसम में ठंडक: जयपुर, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभागों में दिनभर बादल छाए रहे और हल्की शीतलहर चलने लगी। अचानक बढ़ी सर्दी के चलते लोग अब गर्म कपड़ों में नजर आने लगे हैं। 📲 मौसम की हर ताज़ा अपडेट के लिए SBT News को Like, Share, Subscribe करें और 🔔 Bell Icon दबाना न भूलें! #RajasthanWeather #RainAlert #CycloneEffect #SBTNews #Jaipur #Udaipur #Bikaner #Kota #Bharatpur #WeatherUpdate #RainInRajasthan
No comments