राजस्थान के दो बड़े शहरों में आयकर विभाग की रेड, शक के दायरे में 10 ठेकेदार|SBT News | RajasthanNews
About This Video: 🚨 बड़ी कार्रवाई: आयकर विभाग ने रोड ठेकेदार पर मारा छापा! गुरुवार सुबह आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम ने रेलवे और एनएचएआई के लिए काम करने वाले एक बड़े रोड ठेकेदार के खिलाफ देशव्यापी छापेमारी की। इस कार्रवाई से जयपुर और उदयपुर सहित कई राज्यों में हड़कंप मच गया। ✅ कुल 40 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। ✅ छापेमारी के शहर: जयपुर, उदयपुर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुरुग्राम, मध्य प्रदेश और गुजरात। ✅ कार्रवाई का उद्देश्य: ठेकेदार की आय और टैक्स संबंधित अनियमितताओं की जांच। आयकर विभाग की यह बड़ी कार्रवाई राज्य और देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। 👉 Like, Share और Subscribe करें और पाएं हर ताज़ा अपडेट। #IncomeTaxRaid #RoadContractorRaid #JaipurNews #UdaipurNews #TaxEvadingContractor #IncomeTaxInvestigation #BreakingNewsIndia #SBTNews #NHRAIRoadContractor #RajasthanNews
No comments