Breaking News

स्कूल के बाहर बड़ा हादसा! बस ने रौंदी दो बच्चियां| SBT News | Rajasthan News


About This Video: राजस्थान के करौली जिले के नादौती क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ। 👉 गुढ़ाचंद्रजी कस्बे के एक निजी स्कूल के मुख्य द्वार पर स्कूल बस अनियंत्रित होकर दो बालिकाओं को कुचल गई। 👉 हादसे में एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बालिका गंभीर रूप से घायल है। 👉 घायल को तुरंत दौसा रेफर किया गया। 👉 घटना के बाद कस्बे में माहौल गमगीन है और परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। 📌 पूरी खबर और घटनास्थल की जानकारी जानिए इस वीडियो में। 🙏 इस दर्दनाक घटना पर आपकी संवेदनाएं कमेंट में ज़रूर लिखें। #KarauliNews #RajasthanNews #SchoolAccident #BreakingNews #SBTNews

No comments