Breaking News

अजमेर में तेज बारिश, सड़कों पर पानी भरा| SBT News | Rajasthan News


About This Video: अजमेर में मानसून की जोरदार दस्तक 🌧️ 👉 रविवार रात से सोमवार सुबह तक तेज और रिमझिम बरसात हुई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया। 👉 ठंडी हवाओं से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। 👉 मौसम विभाग ने आज यलो अलर्ट जारी किया है। 👉 श्रीनगर के बालद का दड़ा तालाब 50 साल बाद छलक उठा, जिससे आसपास के घरों और बाजारों में पानी भर गया। 👉 फूल सागर तालाब का पानी आने से कुछ दिन पहले कायड़ पुलिया डूबकर क्षतिग्रस्त हो गई, जिस कारण ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा। 👉 अजमेर में रविवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक 39 MM, बीते 24 घंटे में 41 MM और अब तक कुल 849 MM बारिश दर्ज की गई। 👉 मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बरसात के आसार हैं। 📢 वीडियो को LIKE 👍 करें, SHARE 🔁 करें और SUBSCRIBE 🔔 करें 📢 जुड़े रहिए SBT News के साथ और पाएं हर बड़ी खबर सबसे पहले #AjmerNews #HeavyRain #RajasthanWeather #MonsoonUpdate #SBTNews

No comments