Breaking News

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित

राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हुआ, लेकिन शुरू होते है सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया, जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई. राजस्थान विधानसभा में 2 मिनट का मौन रखकर सदन में शोकाभिव्यक्ति की गई. मंत्री सुमित गोदारा ने कारखाना राजस्थान संशोधन विधेयक सदन के पटल पर रखा. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पटल पर रखा. राजस्थान माल और सेवा कर द्वितीय संशोधन विधेयक सदन के पटल पर रखा. 
4 विधेयक सदन के पटल पर रखे गए. चारों को पुर:स्थापित किया गया. इससे पहले विधानसभा में शोकाभिव्यक्ति शुरू हुई. विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने विपक्ष से कहा कि शोक अभिव्यक्ति में तो शोर शराबा नहीं करें. राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन अध्यादेश 2025 चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने पटल पर रखा।

No comments