दुकानदार से 20 हजार और चांदी की चेन छीनी
हनुमानगढ़ के टिब्बी पुलिस थाना क्षेत्र में सालीवाला में बाइक सवार बदमाशों ने एक दुकानदार से नगदी व चांदी की चैन लूट ली। यह घटना संदीप कुमार के साथ हुई। घटना 22 सितंबर की रात पौने दस बजे की है।
पुलिस के अनुसार दुकानदार संदीप अपनी मोबाइल की दुकान बंद कर भाई सुभाष के साथ बाइक पर घर लौट रहा था। गांव से बाहर निकलते ही तीन अज्ञात लोग बाइक पर पीछा करने लगे। आत्माराम एडवोकेट के खेत के पास एक और बाइक आई। इस पर दीपक, महेंद्र और एक अन्य व्यक्ति सवार थे। बदमाशों ने संदीप की बाइक को आगे-पीछे से घेर लिया। उन्होंने हाथापाई कर संदीप की जेब से 20 हजार रुपए और गले से 10 तोले की चांदी की चेन छीन ली।

No comments