डूंगरपुर के बच्चों पर खतरा! 2 हजार से ज्यादा स्कूल कक्ष पाए गए जर्जर
राजस्थान के झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे के बाद डूंगरपुर जिले में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से जर्जर स्कूलों के करवाए गए सर्वे में चौकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं. सर्वे में डूंगरपुर जिले में 209 स्कूलों के भवन पूर्ण रूप से जर्जर मिले हैं. इसके साथ 2 हजार 252 स्कूलों के 2 हजार से अधिक कक्षा-कक्ष पूर्ण जर्जर और 4 हजार से अधिक कक्षा-कक्ष मरम्मत योग्य मिले हैं. इधर जर्जर भवन और कक्षा-कक्ष मिलने के बाद डूंगरपुर जिले के शिक्षा विभाग ने नए भवन, नए कक्षा-कक्ष व कक्षा-कक्षों के मरम्मत के लिए सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजे हैं. फिलहाल जर्जर मिले स्कूलों के लिए विभाग ने वैकल्पिक इतंजाम किये हैं.
No comments