डेटिंग ऐप से लड़कों को फंसाकर, राजस्थान से चेन्नई-मुंबई तक देते वारदातों को अंजाम
जयपुर के मालपुरा गेट थाना पुलिस ने डेटिंग ऐप के जरिये युवक का अपहरण कर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक कार, मोबाइल और लूटे गए 8 हजार रुपए बरामद किए हैं।
डीसीपी (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी टोनू राज सिंह, शुभम सुमन और लोकेश हैं। टोनू, शुभम और लोकेश डेटिंग ऐप के माध्यम से लड़कों से संपर्क करते थे। मिलने के बहाने उन्हें सुनसान जगह बुलाकर वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस ने बताया कि 29 अगस्त को पीडि़त युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। युवक ने बताया कि वह सीतापुरा स्थित ज्वैलरी कंपनी में काम करता है। उसके मोबाइल पर डेटिंग ऐप इंस्टॉल था। फोन चालू करते ही उसे एक मैसेज मिला और बातचीत के बाद उसे महावीर कॉलोनी बुलाया गया।
डीसीपी (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी टोनू राज सिंह, शुभम सुमन और लोकेश हैं। टोनू, शुभम और लोकेश डेटिंग ऐप के माध्यम से लड़कों से संपर्क करते थे। मिलने के बहाने उन्हें सुनसान जगह बुलाकर वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस ने बताया कि 29 अगस्त को पीडि़त युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। युवक ने बताया कि वह सीतापुरा स्थित ज्वैलरी कंपनी में काम करता है। उसके मोबाइल पर डेटिंग ऐप इंस्टॉल था। फोन चालू करते ही उसे एक मैसेज मिला और बातचीत के बाद उसे महावीर कॉलोनी बुलाया गया।
No comments