बीएसएफ जवानों ने निकाली बाइक तिरंगा रैली
श्रीकरणपुर में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 118वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी शेखसरपाल से कार्यवाहक कमांडेंट रजनीश कुमार के निर्देशन में मंगलवार को बल के अधिकारियों व जवानों ने बाइक तिरंगा रैली का आयोजन किया।
रैली का शुभारंभ उप कमांडेंट नारायण लाल ने हरी झंडी दिखाकर किया, जबकि नेतृत्व द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार नेगी ने संभाला। यह रैली गांव 9 एफए माझीबाला, रड़ेवाला व श्रीकरणपुर शहर के मुख्य मार्ग, बीएसएफ करणी माता मंदिर और बुर्जवाला होते हुए सीमा चौकी नग्गी पहुंची।
No comments