Breaking News

ठेके की छत उखाड़ कर शराब की पेटियां चोरी


श्रीगंगानगर जिले के घमूड़वाली पुलिस थाना क्षेत्र में 4 पीपी कॉलोनी सावंतसर में मैन रोड़ पर स्थित शराब ठेके की छत उखाड़ कर शराब की पेटियां चोरी कर ली गई। शराब ठेकेदार बुजुर्ग महिला के पोते ने अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार बींझबायला निवासी सुरेन्द्र जाट ने रिपोर्ट दी कि मेरी दादी संतोष देवी के नाम से लाइसेंसशुदा शराब ठेका है। ठेकेदार विकास भादू सेल्समैन है। 2 अगस्त की रात आठ बजे विकास शराब ठेका बंद करके घर चला गया। अगले दिन सुबह दस बजे दुकान खोली, तो देखा कि ठेके की छत टूटी हुई है। 

No comments