बारिश का दौर धीमा पड़ा| SBT News | Rajasthan News
About This Video: 🌧️ राजस्थान में बारिश की रफ्तार धीमी, लेकिन उमस से बढ़ी परेशानी! ☀️💧 राजस्थान में पिछले कुछ दिनों की भारी बारिश के बाद अब मौसम ने बदला रुख। ⛅ मौसम खुलने से बढ़ी गर्मी और उमस, लेकिन राहत की बात यह है कि अभी 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी है। 📍 इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी: अलवर भरतपुर धौलपुर करौली दौसा 🌦️ रविवार को भरतपुर, अलवर और करौली के कुछ इलाकों में फिर हुई बारिश। 🌀 मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून ट्रफ फिलहाल जालंधर, चंडीगढ़, शाहजहांपुर और लखनऊ से होकर गुजर रही है। ➡️ इससे राजस्थान में कुछ दिनों तक भारी बारिश से राहत मिलने के आसार हैं। 📚 झालावाड़ में बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टियां 6 अगस्त तक बढ़ाई गईं। 🎥 पूरा वीडियो देखें और जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम? 📰 जुड़े रहिए SBT News के साथ — हर मौसम की अपडेट सबसे पहले। #RajasthanWeather #RainAlertRajasthan #YellowAlert #AlwarRainUpdate #BharatpurWeather #KarauliRain #RajasthanMonsoon #UmassAurGarmi #SBTNews #RainUpdateToday #SchoolHolidayNews #JhalawarWeather #RajasthanRainToday #IMDAlert #RajasthanWeatherForecast
No comments