Breaking News

पंजाब में बाढ़ जैसे हालात, कई गांवों पर मंडराया संकट| SBT News | Punjab News


About This Video: 🚨 पंजाब में बाढ़ का खतरा – स्वास्थ्य विभाग अलर्ट! पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने बताया कि 👉 व्यास और सतलुज नदियों में जलस्तर बढ़ने से कई गांव प्रभावित हो रहे हैं। ➡️ चिकित्सा सहायता के लिए सरकार ने बड़ी तैयारी की है – ✅ 438 त्वरित प्रतिक्रिया दल (Rapid Response Teams) ✅ 323 मोबाइल चिकित्सा दल ✅ 172 एम्बुलेंस तैनात 📌 सरकार का लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद तक समय पर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाई जाए। 📌 मंत्री बलबीर सिंह ने कहा – इस मुश्किल समय में किसी को भी बिना मदद के नहीं छोड़ा जाएगा। 📺 पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें और जुड़े रहिए Sandhya Border Times (SBT News) के साथ। ✅ SUBSCRIBE करें, LIKE करें और 🔔 BELL ICON दबाएं। #PunjabFloods #HealthMinister #FloodRelief #PunjabNews #SatlujRiver #BeasRiver #MedicalSupport #EmergencyResponse #FloodUpdate #SBTNews #BreakingNews #RuralPunjab #DisasterManagement #AmbulanceService #ReliefTeams

No comments