Breaking News

दुकानदार के 80 हजार चुराने वाले युवकों की तलाश जारी


सादुलशहर कस्बे के मैन बाजार में स्थित किरयाना व्यापारी नरेश गर्ग की दुकान से 80 हजार रुपए चोरी करने वालों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने चोरी करने वाले बाइक सवार दोनों युवकों की पहचान कर ली है। उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस की एक टीम पंजाब में चोरों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि मंगलवार सुबह नरेश गर्ग की दुकान पर बाइक सवार दो युवक आये और साबुन की पेटी मांगी। दुकानदार दुकान में पीछे से साबुन की पेटी उठाने गया, तो इसी दौरान एक युवक ने काउंटर की दराज से नगदी निकाल ली और बाइक पर फरार हो गये। 

No comments