राजस्थान में गणेश उत्सव की धूम, सीकर से लखनऊ को मिला सीधा रेल कनेक्शन,
राजस्थान में गणेश चतुर्थी का उत्सव पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं और चारों ओर भक्ति का माहौल दिखाई दिया. इसी खास मौके पर सीकर से लखनऊ के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हुई, जो रोजाना चलेगी. यह ट्रेन हजारों यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराएगी और दोनों राज्यों के बीच संपर्क को मजबूत करेगी. लोगों में उत्सव और इस नई सुविधा को लेकर उत्साह है.
No comments