Breaking News

किन्नर-कैलाश यात्रा स्थगित; लैंडस्लाइड से मंत्रियों के आवास को खतरा


हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी और शिमला में बीती रात से जारी बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। किन्नौर में किन्नर कैलाश यात्रा पर गए एक श्रद्धालु की पत्थर लगने से मौत हो गई। वहीं किन्नर कैलाश यात्रा को 11 दिन पहले ही स्थगित कर दिया गया है।
शिमला के रामचंद्रा चौक के पास भी तीन सरकारी आवास लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए। इसके बाद प्रशासन ने रात में 35 से 40 लोगों को सुरक्षित दूसरी जगह पहुंचाया। छोटा शिमला के रिजेंसी होटल के पास देवदार का बड़ा पेड़ घर की छत पर गिर गया।

No comments