Breaking News

कबाड़ से लदा ट्रक सदर पुलिस के कब्जे में


श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ मार्ग से सद्भावनानगर मार्ग पर स्थित कबाड़ की दुकान से लोड हो रहे ट्रक को सदर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस मामले को लेकर मंगलवार दोपहर तक किसी भी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज करने के लिए परिवाद नहीं दिया था। मुकदमा दर्ज होने और ट्रक के सामान की जांच पड़ताल के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी। 
जानकारी के अनुसार बीती रात ट्रक में चोरी का सामान लोड होने की आशंका के चलते लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया था। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। ठेकेदार संजीव रहेजा ने पुलिस को बताया था कि यूआईटी इस मार्ग पर खाले का निर्माण करवा रही है। 

No comments