कबाड़ से लदा ट्रक सदर पुलिस के कब्जे में
श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ मार्ग से सद्भावनानगर मार्ग पर स्थित कबाड़ की दुकान से लोड हो रहे ट्रक को सदर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस मामले को लेकर मंगलवार दोपहर तक किसी भी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज करने के लिए परिवाद नहीं दिया था। मुकदमा दर्ज होने और ट्रक के सामान की जांच पड़ताल के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी।
जानकारी के अनुसार बीती रात ट्रक में चोरी का सामान लोड होने की आशंका के चलते लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया था। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। ठेकेदार संजीव रहेजा ने पुलिस को बताया था कि यूआईटी इस मार्ग पर खाले का निर्माण करवा रही है।

No comments