Breaking News

तिरंगा रैली में देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया श्रीगंगानगर


श्रीगंगानगर में स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले गंगानगर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। सड़कों पर हाथों में तिरंगा झंडा थामे आमजन और उनकी अगुवाई करते हुए श्री यादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, जिला कलक्टर डॉ. मंजू। मौका था बुधवार को जिला प्रशासन के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा रैली का।
अतिथियों ने बुधवार सुबह हरी झंडी दिखा कर तिरंगा रैली को सुखाडिय़ा सर्किल से रवाना किया। रैली भाटिया पेट्रोल पंप, बीरबल चौक, मटका चौक, भगत सिंह चौक से होते हुए महाराजा गंगासिंह चौक पहुंची। इस दौरान रास्ते भर में जगह-आमजन ने तिरंगा रैली का जोरदार स्वागत किया।

No comments