नॉन ट्रेड सीमेंट मंगवाने के चक्कर में दो लाख गवां बैठा व्यापारी
रायसिंहनगर में नॉन ट्रेड सीमेंट मंगवाने के चक्कर में एक व्यापारी दो लाख रुपए गवां बैठा। मामला करीब दस माह पुराना है। व्यापारी ने अब धोखाखड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार रीको में इंटरलोकिंग चौके बनाने की फैक्ट्री चलाने वाले अर्जुन चौहान ने रिपोर्ट दी कि मुझे नॉन ट्रेड सीमेंट की जरूरत थी। मैंने नेट से नम्बर सर्च करके उन नम्बर पर सम्पर्क किया।
कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को विवेक शर्मा वंडर सीमेंट कम्पनी नॉन ट्रेड का राजस्थान का एरिया सेल्स मैनेजर बताया।
No comments