Breaking News

वैष्णो देवी या चारधाम की यात्रा हेलीकॉप्टर से प्लान करने से पहले सावधान रहें

अगर आप वैष्णो देवी या फिर चारधाम की यात्रा हेलीकॉप्टर से प्लान कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। इंटरनेट पर साइबर ठग सक्रिय हैं। ये फर्जी वेबसाइट व नंबरों से टिकट बुकिंग करने वालों को शिकार बना रहे हैं।
हेलीकाप्टर यात्रा की बढ़ती लोकप्रियता से यहां भी साइबर ठग सक्रिय हैं। इस वर्ष आगरा में दस लोग टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी का शिकार हो चुके हैं। ये वह लोग हैं जिन्होंने साइबर सेल और साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बीते वर्ष ठगी के शिकार का आंकड़ा 50 के करीब था।

No comments