ट्रेनों में खत्म होगी वेटिंग लिस्ट, रेलवे ने कर दी व्यवस्था
रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ और वेटिंग लिस्ट की समस्या से निपटने के लिए क्लोन एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की है। क्लोन ट्रेनें मूल ट्रेनों की तरह ही उसी रूट, नंबर और गंतव्य के साथ चलती हैं, लेकिन ये वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के लिए कन्फर्म सीटें उपलब्ध कराती हैं।
प्रयागराज एक्सप्रेस की क्लोन ट्रेन को पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया जा चुका है। अब श्रमशक्ति एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, डा. अंबेडकरनगर एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनों के क्लोन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।
प्रयागराज एक्सप्रेस की क्लोन ट्रेन को पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया जा चुका है। अब श्रमशक्ति एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, डा. अंबेडकरनगर एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनों के क्लोन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।
No comments