बाढ़ की चपेट में 8 जिले, फाजिल्का में पुल से गुजरा पानी; 47 ट्रेनें कैंसिल
पंजाब में सतलुज, रावी और घग्गर का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। अमृतसर में ये पानी अब कस्बा अजनाला के करीब पहुंच गया है।
अमृतसर के अजनाला में प्रशासन ने बचाव कार्यों को तेज किया है। रेलवे ने बाढ़ की स्थिति को दखते हुए 47 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज ने अमृतसर डीसी को पीडि़त परिवारों की मदद के लिए राशन भेजा।
फाजिल्का में सतलुज उफान पर है। यहां सरहदी गांव में नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बहना शुरू हो गया है।
अमृतसर के अजनाला में प्रशासन ने बचाव कार्यों को तेज किया है। रेलवे ने बाढ़ की स्थिति को दखते हुए 47 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज ने अमृतसर डीसी को पीडि़त परिवारों की मदद के लिए राशन भेजा।
फाजिल्का में सतलुज उफान पर है। यहां सरहदी गांव में नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बहना शुरू हो गया है।
No comments