विदेशी फूलों में लिपटे श्याम बाबा...बाबा श्याम के दर पर उमड़ा जनसैलाब
विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के मासिक मेले का आज दूसरा दिन है. आज सुबह भीड़ के चलते श्रृंगार आरती में बाबा श्याम विशेष श्रृंगार नहीं किया गया है. मेले की शुरुआत शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी से हुई थी. इस बार बाबा श्याम के गर्भ ग्रह और मंडप को फाल्गुन लक्खी मेले की तर्ज पर सजाया गया है. पुत्रदा एकादशी के विशेष अवसर पर इस बार बाबा श्याम का हरे फूलों व पत्तों से विशेष श्रृंगार किया गया. पिछले, दो दिन से बाबा श्याम इसी श्रृंगार रूप में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. सजावट के लिए थाईलैंड से करीब 3 क्विंटल हरे फूल मंगवाए गए थे.
No comments