Breaking News

जयपुर शहर में सफाई रखो वरना होगा चालान

जयपुर, हैरिटेज नगर निगम ने को स्वच्छ रखने लिए अब सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। निगम का पूरा फोकस सफाई व्यवस्था दुुरूस्त करने पर है। आयुक्त निधि पटेल व अन्य अधिकारी रात को फील्ड में रहकर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। शहर को गंदा करने वालों पर सीधे एक्शन हो रहा है।
निगम का कहना है कि जिन प्रतिष्ठानों में कचरा सड़क पर फेंका जाएगा, उन्हे सील करने की कार्रवाई भी होगी।

No comments