जयपुर-बरेली हाईवे पर हादसा, कांवड़ लेकर लौट रहे भरतपुर जिले के 3 श्रद्धालुओं की मौत
उत्तर प्रदेश के मथुरा में आज गुरुवार तड़के हुए सड़क हादसे में राजस्थान के 3 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब भरतपुर जिले के रहने वाले युवक डाक कांवड़ लेकर आ रहे थे। तभी ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, एक युवक घायल हो गया। जिसका मथुरा के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही एसपी सिटी राजीव कुमार और थानाधिकारी अजय किशोर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया।
हादसे की सूचना मिलते ही एसपी सिटी राजीव कुमार और थानाधिकारी अजय किशोर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया।
No comments