कानूनगो की हार्टअटैक से मौत, तहसीलदार पर आरोप
अलवर के मालाखेड़ा तहसील में कार्यरत कानूनगो पवन शर्मा की रविवार शाम रात करीब 8 बजे घर पर हार्टअटैक से मौत हो गई। उनकी पत्नी जीएसटी में एसटीओ हेमा शर्मा का आरोप है कि तहसीलदार मेघा मीणा पति को बेवजह परेशान कर रही थी। घटना के विरोध में आज सोमवार को पूरा मामलाखेड़ा बाजार बंद है। पटवारी व कानूनगो पहले से विरोध कर रहे थे।

No comments