Breaking News

शिमला में सतलुज नदी में समाई सड़क:करसोग का कटा संपर्क; चंडीगढ़-मनाली फोरलेन 43 घंटे से बंद

हिमाचल प्रदेश में तीन दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सतलुज नदी में उफान के कारण सुन्नी के ततापानी में सड़क टूटने से करसोग विधानसभा क्षेत्र का शिमला से संपर्क टूट गया है। नाचन और सराज क्षेत्र भी प्रभावित हैं। भारी बारिश और सड़कों की स्थिति देखते हुए कुल्लू के आनी सब डिवीजन और मंडी सदर डिवीजन के स्कूलों में आज छुट्टी की गई है।
चंडीगढ़-मनाली फोरलेन समेत तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और 353 सड़कें बंद हैं। दवाड़ा और जोगनी मोड़ पर लगातार भूस्खलन से बचाव कार्य बाधित है।

No comments