जयपुर में सुबह-सुबह बारिश, 27 जिलों में अलटर्: बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर सिस्टम
जयपुर में सोमवार सुबह मौसम ने करवट ली। शहर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं, प्रदेश के 27 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में बने नए लो-प्रेशर सिस्टम के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का दौर अगस्त के आखिरी सप्ताह तक जारी रह सकता है।
मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में एक लो-प्रेशर सिस्टम सक्रिय हुआ है। इसके कारण देश के मध्य और दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। इस सिस्टम का असर राजस्थान में भी देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में एक लो-प्रेशर सिस्टम सक्रिय हुआ है। इसके कारण देश के मध्य और दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। इस सिस्टम का असर राजस्थान में भी देखने को मिलेगा।
No comments