Breaking News

फलोदी में 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज फलोदी जिले की बापिनी तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पुनासर खुर्द के ग्राम विकास अधिकारी रामेश्वरलाल को 4,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी की जोधपुर शहर इकाई को एक शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि रामेश्वरलाल परिवादी की माताजी के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी और तीसरी किश्त जारी करने के बदले 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहे थे।

No comments