Breaking News

योग दिव्य मंदिर में किया औषधीय हवन


श्रीगंगानगर में योग दिव्य मंदिर में प्रात: कालीन योग शिविर के उपरांत बीमारियों को भगाने के लिए डॉ.उम्मेद सिंह शेखावत एवं योगाचार्य श्यामसुंदर शर्मा ने विशेष औषधीय हवन किया। योगाचार्य ने हवन से चिकित्सा का महत्व भी समझाया। इसमें भजन गायक एवं कथावाचक नीतू तिवारी,गायक संजय मित्तल, केके शर्मा एवं अनेक महिलाओं ने भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर भंडारा भी लगाया गया जिसमें 200 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष देवकीनंदन गोल्याण ने दी।

No comments