Breaking News

पैसेंजर ने प्लेन के इमरजेंसी गेट का कवर खोला: पुलिस ने पकड़ा

वाराणसी एयरपोर्ट पर गुरुवार रात बेंगलुरु जाने के लिए फ्लाइट तैयार थी। इसी दौरान एक यात्री ने इमरजेंसी गेट की हैंडल का कवर खोल दिया। इससे क्रू मेंबर घबरा गए। विमान को रनवे से वापस एप्रन पर लाना पड़ा। इस दौरान एक घंटे की देरी से उड़ान भर सकी।
क्रू मेंबर ने तुरंत पायलट को सूचना दी। पायलट ने एटीसी यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया। फ्लाइट को वापस रनवे पर लाया गया। सुरक्षा नियमों के तहत पैसेंजर को तत्काल फ्लाइट से उतार दिया गया। एयरपोर्ट सुरक्षा बल और एयरलाइन पुलिस को सूचना दी गई।

No comments