Breaking News

अचानक गिरा सरकारी स्कूल का कमरा - बड़ा हादसा टला

बारिश का पानी दीवारों में भरने से एक स्कूल का सील कमरा अचानक गिर गया। इस कमरे को इंस्पेक्शन के दौरान अधिकारियों ने पहले ही लॉक करके सील किया हुआ था।
भीलवाड़ा के जनता कॉलोनी की सरकारी स्कूल रायला राजकीय प्राथमिक का एक कमरा आज सुबह अचानक गिर गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक एहसान अली ने बताया कि आज स्कूल का एक कमरा अचानक गिर गया, इस कमरे को इंस्पेक्शन के दौरान अधिकारियों ने पहले ही लॉक करके सील कर दिया था।

No comments